जैसे कि लड़कों को घर का चिराग कहा जाता है, वैसे ही बेटियों को घर की लक्ष्मी कहा जाता है| माना जाता है, जिस घर में जब एक बेटी जन्म लेती है, उस घर में खुशियां बढ़ जाती है| हम जानते हैं कि पिता और बेटी का रिश्ता बहुत ही मजबूत होता है| इसलिए, आज हम आपके साथ beti papa quotes in hindi करने जा रहे हैं, यह कोट्स बेटी और पापा के अनमोल रिश्ते को अच्छे से समझाते हैं|
आप इन कोर्ट्स को अपने पापा के साथ शेयर कर सकते हैं और उन्हें स्पेशल महसूस करवा सकते हैं| जब आपके पापा इन कोट्स को पढ़ेंगे तो वह बहुत ही भावुक और प्यार महसूस करें|
Famous Beti Papa Quotes in Hindi
अपनी खुशियों को छोड़कर, आपने मेरे सपने हैं सजाए, खुशनसीब हूं मैं, दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाए।
अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं, आखिर पिता हैं वो इसलिए बस प्यार की बात वो बताते हैं।
आपके आसपास हमेशा ऐसे कुछ लोग होते हैं, जो आपको अपने अंदर की खूबियों और खामियों से प्यार करना सिखाते हैं। मेरे पास भी ऐसा कोई था, वो मेरे पापा थे। – एलिसन लोहमन
इस दुनिया में कोई भी लड़की किसी दूसरे को अपने पिता से ज्यादा प्यार नहीं कर सकती। – माइकल रत्नदीपक
उनके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, एक पापा का प्यार कभी कम नहीं होता।
उसके बाहों के घेरे में सुकून ढूँढते वक्त, मुझसे पूछा उसने- ‘हद्द से ज्यादा प्रेम किससे है?’, मेरे दिल ने ‘पिता’ का ही नाम लिया।
एक पिता अपनी बच्ची को एक छोटी महिला बनाता है और जब वो एक महिला बन जाती है, तब उसे फिर से उसका बचपन लौटा देता है। – एनिड बैगनोल्ड
एक पिता के रूप में समझना होता है कि आपकी बेटी आपको देखती है, समझती है, वो आप में अपना भविष्य देखती है, आप उसके हीरो हैं। – स्टेनली टी बैंक
एक बात सामान होती है बाप और बेटी में की, दोनों को ही अपनी गुडिया से बहुत प्यार होता है।
एक बाप जब बेटी के सर पर हाथ रखता है, तो बेटी के सर का सारा बोझ अपने सर ले लेता है।
एक बेटी अपने पिता की गोद से बाहर जरूर निकल सकती है, लेकिन वो कभी पिता के दिल से बाहर नहीं निकल सकती है। – अज्ञात
एक बेटी के पिता होने पर आप हर बात को अलग तरह से सोचते हैं। मेरी एक बेटी है और मैं उसकी सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकता हूं, मैं उससे जैसा व्यवहार करता हूं, वैसा ही वो मेरे साथ भी करती है और मुझे इसका बुरा नहीं लगता, वो मेरी राजकुमारी है। – ट्रेसी मॉर्गन
एक मृत्यु ही है, जो पिता को उसकी बेटी से दूर कर सकती है। – एली कार्टर
एक लड़की का पिता से बेहतर साथी कोई नहीं होता ।
एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख न आते, अगर बेटी को बाप से अलग हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता।
कंधो पे मेरे जब बोझ बाद जाते हैं, मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं।
किसी लड़की को सबसे ज्यादा प्यार करने वाला एक मात्र पुरुष पिता ही होता है।
कोई भी, किसी भी महिला को रानी बनाने के लिए तैयार नहीं हो सकता, सिवाए उसके पिता के।—अरब कहावत
क्या मिला है उसको वो प्यार अपने साथी से ,जो मिलता था पिता से।
क्या यार, क्या यार की यारी, पिता का प्यार है सब पर भारी।
घर का बड़ा होना ज़रूरी नहीं होता, जिसके घर में बेटी है वो हर पिता धनवान है।
जब बात साथी की हो,तो दुनिया से लड़ सकती है, अगर बात पिता की मान की हो, वो लड़की है कुछ भी कर सकती है।
जब भी करवट बदलती हूँ, एक कान से बह जाती है, विलाप करती हुई कोई पंक्ति, हृदय फिर से व्याकुल हो उठता है, किसी जलाई हुई स्त्री के पिता समान।
जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे मेरी जरूरत है, तब मुझे हैरानी होती है कि क्या वो इस बात को समझती है कि मुझे उसकी, उससे कई गुना अधिक जरूरत है। – स्टेनली बेहरामन
जब मेरे पिता का हाथ मेरे हाथों में नहीं था, तब वो मेरा पीठ थपथपा रहे थे।- लिंडा पॉइडेक्सटर
जब मैं घर आता हूं, मेरी बेटी दौड़ कर आकर मुझे गले लगा लेती है और फिर जो कुछ उस दिन मेरे लिए बुरा घटा होता है वो एकदम से गायब हो जाता है। – ह्यू जैकमैन
जान, जान ए मन , जान ए बहार , गुलबदन और अनगिनत नामों से पुकारा करता है साथी मेरा , फ़ीका पड़ जाता है सब पिता के एक ‘बेटा’ शब्द के आगे!
ज़िन्दगी जन्नत से कम नहीं होती जब तक बेटी का बाप ज़िंदा है।
जीवन भर हर परिस्थिति में एक लड़की मेरे, बेटे की साथी बनकर कंधा से कंधा मिलाकर चले, यही दुआ करता वर्तमान पिता।
तुम आँखों से अपनी तकलीफ कहना पापा, मैं आँखों से तुम्हारा हर दर्द समझ लूंगी पापा।
ना कोई गाड़ी, ना कोई बंगला चाहिये, बस सलामत रहे पापा, ऐसी दुआ चाहिये।
ना पूछो पिता और बेटी से कन्यादान की ख़ुशी और गम. इस पर जितनी कहानी लिखो उतना पड़ जाएगा कम।
पापा पल पल प्यार देते है, अपनी ज़िन्दगी हम पर वार देते है।
पिता और बेटी का रिश्ता अजीब है, मिलते भी नसीब से है और बिछड़ भी नसीब से जाते हैं।
पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल और एहम रिश्ता होता हैं।
पिता और बेटी के बीच एक खास रिश्ता होता है, बेटियां कितनी भी बड़ी हो जाएं, लेकिन वो अपने पिता के लिए हमेशा छोटी प्यारी बेटी ही रहती हैं। – रिचर्ड एल रैटलिफ
पिता और साथी के बीच के चुनाव में, बेटी ने चुना अपने पिता का सम्मान और उनके संस्कार को , और दाव पर लगा दिया अपने प्यार को।
पिता के अनुरुप हो साथी हर लड़की मन से चाहती है, पर एसे न होते पिया सबके जैसा वो सपना सजाती है, अगर साथी ही होना हो तो मन से उसके ही हो जाओं, पर पिता की प्रीत बिटियाँ से एक नया पाठ सिखाती है।
पिता के जीवन का सफर संवर जाता है, जब बेटियां उस सफर में साथ होती हैं।
पिता के साथ में सुकून मिलता है, ज़िन्दगी खुशनुमा लगती है जीने का जूनून मिलता है।
पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है, और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है।
पीतल की बालियों मे उसने बेटी ब्याह दी, बाप मजदूर था एक सोने की ख़ान में।
बस बेटी की ख़ुशी ही इसका ख़्वाब होता है, किसी ने सच ही कहा है बाप-बाप होता है।
बाप की तरह कोई और बेटी का ख्याल रख पाए, यह बात तो बस एक ख़याल सी लगती है।
बाप पेड़ तो बेटियां कलियों की तरह होती हैं, खिलने पर दोनों ही एक दूसरे से जुदा होती है।
बिन बताए वो हर बात जान जाते है, मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते है।
बिना उसके एक पल भी गवारा है, पिता ही साथी है पिता ही सहारा है।
बेटियां कभी अकेली नहीं होतीं, उनके पीछे उनके पिता का विश्वास, सबसे मजबूत मेंटल सपोर्ट और प्यार होता है। – हार्पर ली
बेटियां जिस घर भी जाती है, उस घर को हमेशा स्वर्ग बना देती है।
बेटियों की हंसी उनके पिताओं के लिए सबसे बेहतरीन संपत्ति है।- अज्ञात
बेटी की किसी ख्वाहिश पर एतराज़ नहीं करता, वो पिता ही है जो बेटी को कभी नाराज़ नहीं करता।
बेटी के लिए पिता का दिल हमेशा बड़ा रहता है, वो धुप में भी बेटी के लिए छाव बन कर खड़ा रहता है।
बेटी को मत समझो भार, जीवन का हैं ये आधार।
बेटी चाहे जितंनी बड़ी हो जाए, पर पिता की अपनी बेटी को ले कर चिंता और प्यार कभी कम नहीं होता।
बेटी न हो कोई फूल हो, जैसे पूरे घर को वो हरा भरा रखती है।
बेटी वो फूल है आँगन का जिसे देख कर पिता के होंठ मुस्कुराते है और जीवन महक जाता है।
बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ, ये बात, पापा हरदम बताते हैं, इसलिए वो, बेटे-बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं।
मां की परी और बाबा की लाडली, बेटी से पूछा कौन है तुम्हारी दुनिया, हंस कर बोली वह चरणों में है उनके, हमेशा जो कहते मुझे रानी बिटिया।
मुझे यह कहने में बिल्कुल शर्म नहीं है कि ‘मैं कभी किसी ऐसे मर्द से नहीं मिली जो मेरे पिता के जैसा हो और न ही कोई ऐसा मिला जिसे मैं अपने पिता के जितना प्यार कर सकूं।’- हेडी लमार
मेरा साथी मुझे गहनों से ना सजाये, वो सजाये अपने हाथों से चुनें गुलबों से, पिता की तरह रक्षा ना करें तब भी, कद्र करें मेरी आबरू की।
मेरी पत्नी ने मुझे सुंदर और शानदार जीवन दिया, लेकिन मेरी बेटी ने मुझे जीवनभर की खुशियां दी हैं। – क्रिस्टोफर मेलोनी
मेरी पहचान है मेरे पापा, मेरे आसमान है मेरे पापा, जो है लाखों में एक वो मेरी जान है मेरे पापा।
मेरे जीवन का सबसे सुखद और खुबसूरत पल वो था, जब मेरी बेटी पैदा हुई थी। – डेविड डुकोव्नी
मेरे पिता ने मुझे नहीं सिखाया कि कैसे जीना है, उन्होंने जीवन जिया और मुझे उन्हें देखते हुए जीना आ गया।- क्लेरेंस बुडिंगटन केलैंड
मैं अपने पिता से बेहद प्यार करती हूं, मेरे पिता मेरे लिए सबकुछ थे। मुझे उम्मीद है कि मैं एक ऐसा इंसान अपने लिए तलाश कर सकूंगी, जो मुझे मेरे पिता की तरह मुझसे पेश आ सकेगा।- लेडी गागा
मैं एक राजकुमारी हूं इसलिए नहीं कि मेरे पास मेरा राजकुमार है, बल्कि इसलिए क्योंकि मेरे पिता एक राजा हैं। – अज्ञात
मैं पतंग, पापा है डोर पढ़ा लिखा चढ़ाया आकाश की ओर, खिली काली पकड़ आकाश की ओर।
मैंने कभी किसी निर्जीव वस्तु को प्यार नहीं किया, मैं कभी ऐसी नहीं रही क्योंकि मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि कभी उसे प्यार मत करना जो तुम्हें ना कर सके। – इमेल्डा मार्कोस
यह तय है कि पिता के लिए बेटी का प्यार शब्दों से परे होता है। हम अपनी बीवी से प्यार करते हैं अपनी इच्छाओं के लिए, बेटों से करते हैं महत्वकांक्षाओं के लिए, लेकिन बेटी से हमारा प्यार वो है जिसे हम कभी बता भी नहीं सकते, ये कुछ और ही है। – जोसेफ एडिसन
लड़की का साथी हो ऐसा, पिता की अच्छाइयों के समान हो जैसा।
लड़की के लिए पिता साथी के समान होते हैं।
लड़की ढूंढती है एक साथी जो उसे उसके पिता सा महसूस करवाये। लाड करें ,समझाये ,बुरे लोगों से दूर कहीं महफूज़ छुपाये।
वो ‘लड़की’ थी इस बात का ‘पिता’ ने कभी गुरुर नहीं जाने दिया, वो एक लड़की है इस बात का अहसास ‘साथी’ जाने नहीं दे रहा।
वो तो शादी करवाना फ़र्ज़ होता है पिता का वरना पिता का बस चले तो वो अपनी बेटी को कभी खुद से दूर ही ना जाने दे।
वो पिता अपनी तक़दीर को कभी नहीं कोसता, जिस पिता के भाग्य में बेटी होती है।
वो मेरे पिता थे जिन्होंने मुझे खुद को महत्व देना सिखाया। उन्होंने मुझे बताया कि मैं अतुलनीय रूप से खूबसूरत हूं और उनके जीवन की सबसे अनमोल चीज हूं। – डॉन फ्रेंच
शादी से पहले जो साथ साथी बन कर पिता देता है, शादी के बाद बह साथी पति हो जाता है.
सितम कैसा करम कैसा वफ़ा कैसी जफ़ा कैसी, अगर किस्मत में जलना है दुआ कैसी दवा कैसी।
हर बेटी के भाग्य में माता-पिता होते है, लेकिन हर माता-पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती।
होती है खुशी पिता के जिंदगी की, हर धड़कन यही कहती है, इसीलिए तो पापा की हर ख्वाहिश, बेटी पूरी करना चाहती है।
हम आशा करते हैं कि आपको यह कोट्स अच्छे लगे होंगे| अगर आपको beti papa quotes in hindi अच्छे लगे, तो आप इनको अपने पापा के साथ जरूर शेयर करें|