55+ Best Emotional Breakup Status for Broken Heart People

रिश्तो में होने वाला ब्रेकअप एक बहुत ही तकलीफदेह पल होता है। इससे आपके मन में कई सवाल उठते हैं, और आप उनके जवाबों के लिए दिन-रात सोचते रहते हैं। अगर आप इस तकलीफ से गुजर रहे हैं, तो आपको इस स्थिति के बारे में बात करने की जरूरत है। आप इस मुश्किल समय में emotional breakup status का उपयोग कर सकते हैं, जो आपकी मदद करेगा अपने दोस्तों और परिवार वालों से अपनी भावनाओं को साझा करने में।

इन स्टेटस का उपयोग करने से आप अपनी भावनाओं को स्पष्ट कर सकते हैं, और इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए जरूरी सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपको अपने आप को समझने में भी मदद मिलेगी और आप अपनी त्रुटियों को सुधारने मौका भी मिलेगा। इसलिए, एमोशनल स्टेटस का उपयोग करके आप अपनी भावनाओं को साझा कर सकते हैं और समस्या से निपटने के लिए जरूरी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Emotional Breakup Status in Hindi

अगर किसी दिन तुम्हें रोना? आए, तो कॉल? जरूर कर लेना, हंसाने की गारंटी तो नहीं लेता पर तेरे साथ? जरूर रहूंगा|

अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर,
तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें|

emotional breakup status

अपना? बनाकर भुला रहा है कोई,
ख्वाब? दिखा कर रुला रहा है कोई,
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे?
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई?

आँखों मे आँसू आए ना होते,
जो पीछे मुडकर मुस्कुराए ना होते,
उनके जाने के बाद ये गम होता है,
काश वो जिंदगी मे कभी आए ना होते|

आंखों में आंसू तभी आते हैं,
जब आप सच्चे हो और आपको,
समझने वाला कोई ना हो।

आज फिर आइना हमसे पूछता है,
तेरी आँखों में नमी? क्यों है?
जिसके प्यार में तुमने खुदको भुला दिया?
फिर उसी के प्यार में कमी क्यों? है|

आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो मेरे साथ?
उसने भी हँसके कहा,
दूसरा कौन है तेरे साथ..|

आज मैंने परछाई से पूछ? ही लिया
क्यों चलती हो मेरे साथ?
उसने भी हँसके कहा
दूसरा कौन? है तेरे साथ

आज़ाद कर दिया है – हमने भी उस पंछी? को, जो हमारी दिल❤️ की कैद में रहने को तौहीन? समजता था|

आवाज़ नहीं होती दिल टूटने की,
लेकिन तकलीफ बहुत होती हैं|

आवाज़? नहीं होती दिल? टूटने की लेकिन तकलीफ बहुत होती हैं?

इंतजार की घड़ियाँ अब ख़त्म हो गई है,
अकेले रहने की आदत हमे हो गई है,
न करेंगे कभी हम शिकायत तुझसे,
क्योंकि तन्हाइयों से अब हमे मोहोब्बत हो गई है..|

इंसान की ख़ामोशी सबूत है,
कि वो टूट चुका है।

उनसे सीखा मैंने मोहब्बत भी एक जुआ ही है,
दाव में दिल जान जो भी लगाओगे डूबना तय ही है।

broken heart emotional breakup status

उसका वादा? भी अजीब था?
कि ज़िन्दगी भर साथ? निभाएंगे,
मैंने भी ये नहीं पूछा की,
मोहब्बत के साथ,
या यादों? के साथ|

ए खुदा अगर तेरे पेन की श्याही खत्म है..
तो मेरा लहू लेले….यू कहानिया अधूरी न लिखा कर।

किसी की अच्छाई? का इतना,
फायदा मत? उठाएँ की,
वो बुरा बनने के लिए मजबूर? हो जाये,
याद रहे बुरा वही बनता है|
जो पहले अच्छा बनकर टूट चुका होता है?

कोई भी रिश्ता अधूरा? नहीं होता बस निभाने? की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए?

क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी,
अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया ” उसे ” खुश देखने के लिए.|

क्या खूब? मजबूरियां थी मेरी? भी,
अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया,
उसे खुश देखने? के लिए|

क्या ज़रूरी है,
हर मोहब्बत मुक्कमल? हो,
कुछ सफर मंजिल से भी खूबसूरत? होते हैं|

क्या? इतने दूर निकल आये हैं हम कि तेरे ख्यालों? में भी नही आते ?

खामोश हूं मैं कि कोई तमाशा ना हो,
और तुम्हें लगता है कि मुझे तुमसे,
कोई शिकायत नहीं।

गजब का प्यार था उसकी उदास,
आँखों में महसूस तक ना होने दिया,
की, वो बिछड़ने वाला है|

चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते डर है,
कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने दिया|

चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ? सकते डर? है कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने? दिया|

छोड़ दिया सबको बिना,
वजह परेशान करना?
जब कोई अपना,
समझता ही नहीं? तो,
उसे अपनी याद? दिलाकर,
क्या करना|

जब तेरी याद? आती है ना,
आँखे? तो मान जाती है पर,
यह कम्बख्त दिल रो? पड़ता है|

जागना? भी कबूल हैं तेरी यादों? में रात भर,
तेरे एहसासों? में जो सुकून है वो नींद में कहाँ|

emotional sad breakup status

जाने किस? का ज़िक्र है इस अफ़साने में,
दर्द मजा लेता है? जो दोहराने में✍️

ज़िंदगी? में मोहबत का पौधा? लगाने से पहले,
ज़मीन परख लेना,
हर एक मिटटी की फितरत में,
वफ़ा? नहीं होती दोस्तों|

जिस दिल❤️ में तेरा नाम बसा था
हमने वो दिल तोड़? दिया
ना होने दिया बदनाम तुझे
तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया ?

जो मोहब्बत तुमसे है ना वो,
कभी किसी और से नहीं होगी।

झूटी मोहब्बत वफ़ा के वादे साथ निभाने,
की कसमे, कितना कुछ करते है लोग,
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए|

टूटे हुए खिलौने को भी हम संभाल के रखते हैं,
तो इस टूटे हुए दिल को हम भला किसी को क्या देंगे।

टूटे हुए खिलौने को भी हम संभाल,
के रखते हैं, तो इस टूटे हुए दिल को,
हम भला किसी को क्या देंगे।

तेरी-मेरी राहें तो कभी एक थी ही नहीं?
फिर शिकवा कैसा और,
शिकायत? कैसी|

नहीं पता तुमसे क्या रिश्ता है हमारा,
जब भी मोहब्बत का जिक्र होता है
तब सबसे पहले आता है ख्याल तुम्हारा।

breakup emotional status

नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा,
जा इजाजत है ज़माना आजमा ले !!

नहीं मिलेगा? तुझे कोई हम सा जा इजाजत है ज़माना आजमा ले ?|

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था …!!
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था||

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था|

नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार ए,
इश्क में,किसी को भूल कर सो जाना,
आसान नहीं होता|

बताओ क्या मिला तुमको भला हमसे खफा हो के,
सुना है तुम भी तनहा हो अब हमसे जुदा हो के|

बताओ क्या मिला तुमको भला हमसे,
खफा हो के, सुना है तुम भी तनहा हो,
अब हमसे जुदा हो के|

बहुत करीब? आकर बताया उसने कि “हम तुम्हारे नहीं?”

बहुत खास हो तुम यह एहसास,
दिलाते दिलाते मैं आम हो गया।

बात करने से हर मुश्किल आसान होती है,
पर तुम्हे गलत फैमियों में रहना पसंद है,
इसलिए दूरियां बरक़रार रखी है।

भुला दूंगा तुझे ज़रा सब्र तो कर ,
तेरी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा ही।

भुला? देंगे तुझे ज़रा सब्र? तो कर,
तेरी तरह मतलबी? बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा ही|

मुझे फरक नहीं पड़ता,,,,
अब क़समें खाओ या जहर..!!

मुझे मंजिल की कभी परवाह ही ना थी बस सफर अच्छा लगता था,
उसने मंजिल तक पहुँचने के लिए साथ का सफर ही अधूरा छोड़ दिया।

emotional breakup status images

मैं उसकी दुआ से डर गया हुं साहब,
वो कह रही थी कि,
तुमको मुझसे भी अच्छी मिल जायेगी|

मैंने सारी दुनिया को छोड़कर जिसे अपना वक्त दिया था
आज उसके पास सिर्फ मुझे छोड़ कर सब के लिए वक़्त है।

रात खामोश सी चुपचाप हैं,
शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.|

रात? खामोश सी चुपचाप? हैं
शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं?

रिश्ते तो दिल से निभाए थे मैंने,
लेकिन पता नहीं था मुझे कि,
लोगों के पास दिल के साथ दिमाग भी होता है|

रिश्तें धीरे धीरे खत्म होते है,
बस पता अचानक चलता है|

emotional breakup status in hindi

वो किसी? की खातिर मुझे भूल? भी गया तो कोई बात नहीं हम भी तो भूल गये थे सारा ज़माना उस की खातिर?

वो जो कल रात चैन से सोया? हैं उसको खबर भी नहीं कोई उसके लिए कितने रोया? हैं|

हमे नहीं आता दर्द का दिखावा करना,
बस अकेले रोते हैं और सो जाते हैं|

हम आशा करते हैं कि आपको यह स्टेटस बहुत पसंद आए होंगे| अगर आपको emotional breakup status अच्छे लगे तो, इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर शेयर करें|

Leave a Comment