आपके विवाहित जीवन को और भी खास बनाने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण तरीका है। कि आप अपनी पत्नी को सुखद नींद के लिए गुड नाईट संदेश भेजें, ऐसा करने से आप उन्हें प्यार और ख्याल दिखाते हैं। ये संदेश उनके दिल में एक अलग सा स्थान बना लेते हैं, जिससे वह आपके प्रति और अधिक प्रेम करने लगती हैं। यहां हमने आपके लिए good night messages for wife in Hindi सांझा किए है|
गुड नाईट संदेश भेजकर आप अपनी पत्नी के साथ अपने भावों और एहसासों को दिल से जोड़ सकते हैं। ये संदेश आसान या विस्तृत हो सकते हैं। आप छोटा और मीठा संदेश लिख सकते हैं जो आपके प्यार और सम्मान को दर्शाता हो, या आप अपने सबसे गहरे भाव और भावनाओं को व्यक्त करने वाला एक लंबा संदेश भी लिख सकते हैं। यहां हमने आपके लिए हर प्रकार के शुभ रात्रि संदेश एकत्रित कीजिए है|
Best Good Night Messages for Wife in Hindi
❤️अमावस-सी काली रात थी मेरी जिंदगी, तुमने अपनी चांदनी से इसके हर कोने को रोशनी से भर दिया। गुड नाइट एंजल!!
❤️अरसे पहले इक रात को तेरी कहानियां सुनाई थीं,
आज हर रात तेरी कहानी कहती है।
शुभ रात्रि जान!!
❤️आ चल अब नींद को ढूंढें, यहीं कहीं कोने में छिपी होगी, देखना कि देख न ले तुझे, बहुत शिकायतें उसने भी लिखी होंगी। गुड नाइट हनी!!
❤️इन रोमांटिक संदेश के अलावा आप अपनी पत्नी को मनोरंजक गुड नाइट मैसेज भी भेज सकते हैं।
❤️उसे पता है कि मुझे उसे गले लगाए बिना नींद नहीं आएगी, इसलिए हर रोज मुझे चिड़ाने को रूठकर बिस्तर का दूसरा कोना पकड़ लेती है। गुड नाइट लव!!
❤️ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चांद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!
❤️कहते हैं बीवी के आने से ज़िंदगी में सबकुछ हाफ-हाफ हो जाता है। सब धोखा है सोचकर रोज बिस्तर के 1/4 कोने में सो जाता हूं। शुभ रात्रि!!
❤️कहने को रात काली जरूर है,
पर जिसमें तू हो वो रंग ही नूर है।
गुड नाइट माय एंजल
❤️कितना खुशनसीब हूं मैं, जिस चांद का सपना देखा करता था…वो हसीं रात बनकर मेरी बांहों में लिपटा है। गुड नाइट लव!!
❤️ख्वाबों से तेरा सौदा कर लिया, कि जब भी आए तुझे लेते आए। शुभ रात्रि जान!!
❤️गद्देदार बिस्तर, साफ चादर, सॉफ्ट तकिया सब है मेरे पास, अब बस चैन की नींद के लिए तुम्हारी जरूरत है। स्वीटहार्ट, गुड नाइट!!
❤️गुड नाइट जान, मेरी जिंदगी में भगवान का भेजा सबसे खूबसूरत तोहफा हो तुम।
❤️गुड नाइट डार्लिंग, बस इतना याद दिलाना था कि मैं जिंदगी के हर कदम पर तुम्हारे साथ हूं।
❤️गुड नाइट डियर, हेव अ सॉल्टी ड्रिम्स। आप डाइट पर हो, इसलिए नो स्वीट फॉर यू।
❤️गुड नाइट हनी, आई विश तुम्हारे सपनों में प्यारे से एंजल आएं, पर इसकी आदत मत बना लेना क्योंकि मैं रोज़ फ्री नहीं होता।
❤️गुड नाइट हनी, आज प्लीज मेरे सपनों में….मत आना। सॉरी, स्वीट ड्रीम्स!!
❤️चांद तारों से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइए रात हो गयी है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!!
❤️तुमसे इस कदर मोहब्बत हो गई है ऐ जान कि अब तुम्हारे खर्राटे भी लोरियों की तरह सुनाई देते हैं। गुड नाइट हनी!!
❤️तुमसे बातें करने का मन हो, तो मैं सो जाता हूं, क्योंकि सिर्फ ख्वाबों में ही तुम मेरी बातें सुना करती हो। सॉरी, लॉट्स ऑफ लव, गुड नाइट डार्लिंग!!
❤️तुम्हारी बाहों की गर्माहट में जो सुकून है, वो दुनिया के किसी मखमली बिस्तर में नहीं। गुड नाइट माय एंजल!!
❤️तुम्हारे साथ लेट नाइट मूवी, आइसक्रीम, चॉकलेट और वो पिल्लो फाइट बहुत मिस कर रहा हूं। कम बैक सून स्वीटहार्ट, गुड नाइट!!
❤️तुम्हें मेरे नसीब में लिखकर भगवान ने साबित कर दिया कि सच्चे दिल से मांगी कोई दुआ खाली नहीं जाती। लव यू जान, गुड नाइट!!
❤️तेरी सांसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!!
❤️तेरे इश्क के सिवा कुछ याद नहीं हमको,
ख्वाब भी तेरा ही पैगाम लेकर आते हैं।
गुड नाइट एंड मिस यू हनी!!
❤️दिनभर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों के पर्दे गिरा लीजिए!!
❤️दिनभर की थकान के बाद, सिर्फ तुम्हारी बांहों में ही मुझे आराम मिलता है। गुड नाइट लव!!
❤️दिनभर की थकान बस तुम्हें गले लगाने भर से दूर हो जाती है। डार्लिंग आइ लव यू, गुड नाइट!!
❤️दुनिया को मुझमें बस ऐब ही नजर आते थे, तुमने जिंदगी में आकर इस पत्थर को हीरा बना दिया। स्वीट ड्रीम्स, हेव अ नाइस नाइट हनी!!
❤️पता नहीं अब तक मैं कैसे जिंदगी जी रहा था, क्योंकि अब तुम्हारे बिना तो मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता। गुड नाइट स्वीटहार्ट!!
❤️पता है मुझे रात का बेसब्री से इंतजार क्यों रहता है, क्योंकि इस बनावटी दुनिया से दूर तुम्हारे आगोश में ही इस दिल को सुकून मिलता है। स्वीट ड्रीम्स लव!!
❤️प्यार किया है तुमसे दिल खोलकर नहीं की है कोई चोरी, आज रात पार्टी से लेट हो जाउंगा डियर, इसलिए पहले से सॉरी। गुड नाइट!!
❤️मुझे हर दिन उगते सूरज से चिड़ होती है, क्योंकि इसके आते ही मुझे तेरी बांहों से निकलकर काम पर जाना पड़ता है। लव यू, गुड नाइट!!
❤️मेरी जिंंदगी में तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता, सिवाय प्यारी-सी नींद के। गुड नाइट स्वीटहार्ट!!
❤️मेरे प्यार का अंदाजा बस तुम इससे लगा लेना कि रात भर ठंड में ठिठुरने के बावजूद मैं तुमसे अपना कंबल नहीं खींचता। गुड नाइट लव!!
❤️मेरे लिए हर रात स्पेशल है, क्योंकि तुम मेरे साथ हो। गुड नाइट स्वीटहार्ट!!
❤️मैं अक्सर रातों में उठ जाता हूं कि कहीं ये ख्वाब तो नहीं,
फिर तुम्हें पास पाकर दिल को सुकून मिलता है।
गुड नाइट माय लव!!
❤️मैं आज ही डॉक्टर से मिला था, उन्होंने नींद न आने पर तुम्हारे किस की 2 डोज लेने के लिए कहा है। ऑलवेज लव यू स्वीटहार्ट, गुड नाइट!!
❤️मैं दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान हूं, क्योंकि मेरे पास तुम हो। गुड नाइट माय परफेक्ट वाइफ!!
❤️मैं सिर्फ एक ही तरीके से तुम्हें स्वीट ड्रीम्स की गारंटी दे सकता हूं, बशर्ते तुम मेरा सपना देखो। गुड नाइट जान!!
❤️मैं हर रात तुम्हारी बांहों में लौटना चाहता हूं, क्योंकि दिल को चैन इन्हीं के आगोश में आता है। शुभ रात्रि जान!!
❤️मोहतरमा, इस नाचीज को अपने किंग साइज बिस्तर पर प्यादे भर की जगह देने के लिए शुक्रिया। शुभ रात्रि!!
❤️ये चांद भी तुमसे जलता होगा, क्योंकि तुम्हें पाने के बाद उसे निहारना भूल गए हैं हम। गुड नाइट हनी!!
❤️ये रातें गुजर जाएंगी, दिन भी गुजर जाएगा, बस नहीं बदलेगा तो वो है मेरा प्यार सदा तुम्हारे लिए। गुड नाइट हनी!!
❤️रात का चांद, चांद-सा तू,
पास भी…दूर भी।
स्वीटहार्ट, गुड नाइट!!
❤️रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे,
परियों की आवाज आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आप की खुशी का खयाल रखे!!
❤️रात को बेटे ने बड़ी मासूमी से पूछा- पापा दिन में तारे नजर आते हैं क्या? मैं खामोश रहा और तुम्हारे बारे में सोचकर मन ही मन मुस्कुरा दिया। सॉरी जान, गुड नाइट!!
❤️रूठने मनाने के खेल में सब छूट-सा गया,
रह गया तो बस तेरा जिक्र और तेरी फिक्र।
गुड नाइट जान!!
❤️वैसे तो मुझे गॉसिप पसंद नहीं, लेकिन कसम से रात को तुमसे मोहल्ले भर की चुगलियां सुनने का अलग ही मजा है। गुड नाइट जान!!
❤️शायरों और कवियों की तरह शब्दों से खेलना नहीं आता मुझे, बस तुम्हें बहुत प्यार करता हूं इतना जान लो। गुड नाइट जान!!
❤️हमारी हर रात तम्हारे साथ हो,
ओर प्यार मोहब्बत की बात हो,
हम लेले तुम को बांहों में अपनी,
फिर बताए तुम ही जिंदगी, तुम ही हमारी कायनात हो,
गुड नाईट डिअर….!!
❤️हर ख्वाब को मैं झटक देता हूं,
जिसमें तेरा होना न हो।
लव यू ऑलवेज, गुड नाइट!!
❤️हेलो जान, सो गई क्या? मैंने तो बस गुड नाइट बोलने के लिए मैसेज किया था!!
❤️हेलो माय लव, सोचा चैन से सोने से पहले मुझे बेचैन करने वाली को गुड नाइट कह दूं। स्वीट ड्रीम्स!!
❤️हो आज प्यार का जादू,
और एक यादगार पल बन जाए,
तुम बस आ जाओ ख्वाबों में हमारे,
ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाए,
गुड नाईट जान….!!
हम आशा करते हैं कि आपको यह मैसेज बहुत पसंद आए होंगे, अगर आपको यह good night messages for wife in hindi अच्छे लगे तो इन्हें अपनी पत्नी के साथ जरूर शेयर करें|