फ्रेंडशिप इस दुनिया में सबसे अच्छा रिश्ता है, हमारे बहुत सारे दोस्त होते हैं, पर उसमें से कुछ हमारे सबसे अच्छे दोस्त होते हैं| जिनसे हम अपने दिल की बातें कर सकते हैं| कोई भी परेशानी हो जिसे हम अपने घर वालों के साथ नहीं शेयर कर सकते, अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर लेते हैं| तो आज हम यहां आपके साथ heart touching friendship quotes in hindi शेयर करने जा रहे हैं|
आप इन कोट्स को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, और अपनी दोस्ती को सेलिब्रेट कर सकते हैं| आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं, और उन्हें टैग भी कर सकते हैं| हमने आपके लिए दोस्ती इमेजेस भी बनाए हैं, आप उन इमेजेस को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं|
Heart Touching Friendship Quotes in Hindi
जिस दिन आप हमे भूल जायेंगे,
उस दिन आपके सारे दांत तोड़ दिए जायेंगे।
चुप रहोगे दोस्त तो बात कौन करेगा,
अगर हम ना रहे तो बात कौन करेगा।
माना कि हम इतने अच्छे नही हैं कि,
याद करे हमे कोई लेकिन हम ना रहे तो,,
परेशान कौन करेगा।
बर साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
कुछ पल की नहीं,,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए।
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते।
आप और आपका अंदाज हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते।
कितनी कमाल की होती हे ना
ये दोस्ती ज़िन्दगी में कितने भी मोड़ आ जाये
फिर भी साथ नहीं छोड़ती ये दोस्ती।
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो,
मैंने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो साथ है ।
दोस्ती के लिए अपना प्यार कुर्बान कर सकता हु,
पर प्यार के लिए दोस्ती नहीं।
हम अपने आप पर गुरुर नही करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नही करते।
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना लें,
तो उसे अपने दिल से दूर नही करते।
सच्चे दोस्त वो होते हैं जो
हमें कभी गिरने नहीं देते और
ना ही किसी के कदमो के आगे झुकने देते।
प्यार का तो पता नही पर,
खुदा ने एक दोस्त ऐसा।
जरूर दिया है जो,
मोहब्बत को भी मात दे दे।
ख़ास बात नही है लेकिन एक ही दोस्त के साथ,
ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है।
तेरी दोस्ती में इस हद तक चले जायेंगे
तू कहेगा तो तेरे लिए अपनी जान भी गवा जायेंगे।
एक सच्चे दोस्त के साथ अँधेरे में चलना
उस एक रौश नी से लाख गुना बेहतर हैं।
सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीन पर’ नहीं होते।
किसी के लिए दोस्ती सजा बन जाती है,
किसी के लिए दोस्ती मजा बन जाती है।
पर को लोग दिल से दोस्ती करते हैं,
उनके लिए दोस्ती जीने की वजह बन जाती है।
स्कूल में अपनी दोस्ती के भी अलग ही चर्चे थे
जहा देखो वहा सब हमारी ही चर्चा करते थे।
एक चाहत होती है,
दोस्तों के साथ जीने की जनाब।
वरना पता तो हमे भी है कि,
मरना अकेले ही है।
दोस्ती एक नशा है,
जो एक बार हो जाए,
तो जिंदगी भर रहती है।
कौन कहता है दोस्ती बर्बाद करती है,
निभाने वाले मिल जाए तो दुनिया याद करती है।
अच्छा दोस्त मोती की तरह होता है,
जो हर किसी को नहीं मिलता
और जिसको मिलता है,
वह दुनिया का खुशनसीब इंसान होता है।
कभी-कभी अपने जिगरी दोस्त की बातें सुन लेना चाहिए,
वे आपको खुद से ज्यादा जानते हैं।
जरूरी नहीं दोस्ती में रोज बात हो
और रोज साथ हो,
यह वह दोस्ती है जो दोस्त हमेशा दिल में रहते हैं
और दोस्त कभी दिल से नहीं जाते।
सच्चे दोस्त की अगर किसी ग़लतफहमी के वजह से दोस्ती टूट जाए,
तो दोनों ही दोस्त टूट जाते है,
क्योंकि उनका रिश्ता दिल से होता है।
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो,
तो इतिहास बनाती है।
ये दोस्ती बंधन भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लम्बी और बिछड़ जाये तो यादें लम्बी।
दोस्त बचपन के अच्छे थे,
कितना भी झगड़ा कर लो रुठते नहीं थे
और बड़े और समझदार हो गए हैं,
तो छोटा सा झगड़ा होने पर भी रुठ जाते हैं।
अगर मिलती मुझे एक दिन भी बादशाही तो,
ए दोस्तों मेरी रियासत में हमारी दोस्ती के सिक्के चलते।
तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूँ,
मेरे दोस्त तुझे टूटा हुआ देखकर,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ।
हमने नसीब से ज्यादा अपने दोस्तों पर भरोसा रखा,
क्यूंकि नसीब तो कई बार बदला है पर हमारे दोस्त नहीं बदले।
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती हैं,
जिनसे भी दोस्ती हो जाती है,
वो लोग ही स्पेशल हो जाते है।
दोस्ती शब्द का अर्थ
बड़ा ही मस्त होता है,
(दो+हस्ती)
जब दो हस्ती मिलती हैं,
तब दोस्ती होती है।
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है
तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए,
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं,
अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए।
दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है।
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,
किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर।
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में,
बस एक दोस्ती है,
जो NOT FOR SALE है
वक्त की यारी तो हर कोई करता है,
लेकिन तो मजा तो तब है,
जब वक्त बदल जाए,
लेकिन यारी न बदले
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता।
सबसे अच्छा दोस्त वही है,
जो आपके अतीत को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास करता है,
और जो आप आज हो उसे स्वीकार करता है।
कहते हैं दिल की बात हर किसी को बताई नहीं जाती,
पर दोस्त तो आईने होते हैं और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती।
दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती वो होती है,
जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है।
बिगड़ी हुई ज़िंदगी की बस इतनी सी कहानी है,
कुछ बचपन से ही हम लोफर थे,,
बाकी कुछ आप जैसे दोस्तों की मेहरबानी है।
मित्र आईना और परछाईं के जैसा होना चाहिए,
क्योंकि आईना कभी झूठ नही बोलता,
और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती।
ज़िंदगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी,
पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी,
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना,
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।
ना किसे का बेबी हु न किसी का बाबू
मैं तो बस अपने कमीने दोस्तों का कमीना यार हूँ।
सच्ची दोस्ती की अगर परख करनी हो
तो उसे बस मुसीबत में याद कर लेना।
Heart Touching Lines for Best Friend in Hindi
ये दोस्ती चिराग है इसे जलाए रखना
ये दोस्ती गुल है इसे खिलाए रखना
हम रहे ना रहे इस जहाँ में
बस हमारी याद दिल मे बसाए रखना
ऐसा नहीं की आपकी याद आती नहीं
ख़ता सिर्फ़ इतनी है की हम बताते नहीं
दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए
समझते हो आप इसीलिए हम जताते नहीं
मजाक में मेरे दोस्तों ने मुझे धक्के बहुत दिए है,
लेकिन किसी दूसरे के धक्का देने पर संभाला भी इन्होंने ही है..
छोटे से दिल में गम बहुत हैं
जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत हैं
ज्ञान देने वाले तो ज़िंदगी में बहुत है,
लेकिन साथ देने वाले तो बस चंद दोस्त है..
आँखों की सजा तब तक है जब तक दीदार ना हो
दिल की सजा तब तक है जब तक प्यार ना हो
यह जिंदगी भी एक सजा है ऐ मेरे दोस्त
जब तक आप जैसा कोई यार ना हो
अगर दोस्त तुम्हारी असफलता पर तुम्हारे सामने हंस रहा है,
तो इसका ये मतलब नहीं वो खुश है,
बस वो तुम्हें हसाना चाहता है..
सच्चे दोस्त मिलना मुश्किल है,
उनसे पीछा छुड़ाना उससे भी मुश्किल है,
साले मुश्किल वक्त में भी पीछा ही नहीं छोड़ते..
सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है।
दोस्ती में नुक्सान नहीं देखा करते, मंज़िल के सामने तूफ़ान नहीं देखा करते,
गैरों के गुनाह नहीं गिना करते और दोस्तों के दिल नहीं तोड़ा करते..!!
जिंदगी लहर थी आप साहिल हुए
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी छोटी सी जिंदगी में शामिल हुए
हर दर्द और हर मुश्किल में मेरे कंधे पर मेरे अपनों का नही बल्कि अपनों से भी बढकर मेरे जिगरी यार का होता है
अच्छे दोस्तों को ढूंढना मुश्किल है और उन से पीछा छुड़ाना उस से भी मुश्किल।
दोस्ती वह रिश्ता है,
जो कभी जताया नहीं जाता,
उसे दिल से निभाया जाता है,
चाहे दोस्त कितने भी दूर हो।
भले ही तेरे से खून का रिश्ता नही है मेरा दोस्त, मगर खून के रिश्ते वालो से ज्यादा तो तेरे एहसान है मुझपर
दोस्त किसी दुकान से खरीदा नहीं जा सकता,
यह वह दोस्त हैं जो दिल और विश्वास से जुड़े होते हैं,
कभी इनका विश्वास खोना नहीं।
दोस्ती कभी किया नहीं जाता,
यह वो रिश्ता है जो किसी से कभी भी हो जाता है,
और यह भगवान का सबसे अच्छा उपहार होता है,
क्योंकि भगवान तो हर जगह नहीं होते,
इसलिए दोस्त होते हैं।
बहुत खुशनसीब होते है वो याद जिन्हें तुझ जैसा बेहतरीन यार और प्यार करने वाला जिगरी यार मिलता है
एक काफ़िर की तरह ही तो जिंदगी जी रहे थे हम भी, उसने तो एक मुलाकात में हमारी जिंदगी ही उसके नाम कर ली
जिंदगी के बदलते समय मैं सबके पास दोस्त होते हैं,
पर एक ही दोस्त जिंदगी भर रहे,
तो दुनिया का सबसे बेहतरीन दोस्ती होती है।
यार नही सच्चे दिलदार होते है वो कमीने दोस्त, जो खुद का पेट खली रखकर अपनी रोटी से हमारा पेट भरते है
दोस्ती दो दिलों के बीच का इंद्रधनुष है,
जो सात रंगों में बहता है
और वह है भावना, प्यार, उदासी,
खुशी, सच्चाई, विश्वास, राज, और सम्मान।
सच्चे दोस्त तारों की तरह होते हैं,
आप हमेशा अपने दोस्तों को नहीं देख सकते,
पर आपको पता है वो हमेशा आपके साथ हैं।
न दस्तूर मायने रखता है और न ही कोई रिश्ता मायने रखता है दोस्ती के प्यारे रिश्ते के आगे इस दुनिया में|
हम आशा करते हैं कि आपको यह शायरी बहुत पसंद आई होगी| अगर आपको heart touching friendship quotes in hindi अच्छी लगी तो, इसे अपने दोस्तों साथ जरूर शेयर करें|