40+ Best Heart Touching Good Night Quotes in Hindi

आजकल की लाइफ बहुत ही बिजी हो गई है, हमें अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से बातचीत करने का समय ही नहीं मिलता| हम ज्यादातर अपने कामों में बहुत बिजी होते हैं| तो अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को याद करने के लिए हमने आपके लिए heart touching good night quotes in Hindi शेयर किए हैं|

आप जब आप इन कोट्स को अपने हसबैंड या वाइफ के साथ शेयर करते हैं, तो वह प्यार का अनुभव करते हैं| ऐसा करने से आपका रिलेशन और भी मजबूत हो जाता है| आप इन कोर्ट्स को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, जिससे आपके बीच प्यार बना रहे| आप इन्हें सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं|

Heart Touching Good Night Quotes in Hindi

कितनी जल्दी से मुलाकात
गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात
गुजर जाती है…
अपनी यादों से कहो की यूँ
ना सताया करे,
नींद आती नही और रात
गुजर जाती है…!!

आपकी जिंदगी की हर रात
सुनहरे ख्वाबों से भर जाए
आज की रात से ही यह ख्वाब
आपकी पलकों पर सज जाए..!

heart touching good night quotes in hindi
ऐसा लगता है कुछ होने जा
रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा
रहा है…
धीमी कर दे अपनी रोशनी
ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने
जा रहा है…!
— शुभ रात्रि —

सूरज का ढलना भी जरूरी है,
चाँद का निकलना भी जरूरी है,
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरूरी हैI
शुभ रात्रि!

मेरा नाम बोल कर सोया करो
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर
सोया करो हम भी आएंगे तुम्हारे
ख्यालों में इसलिए थोड़ी सी
जगह छोड़कर सोया करो।
शुभ रात्रि

हमने हर परिस्थिति में मुस्कुराना सीखा है
तभी तो हर दुख हमारे सामने फीका है..!!

जीवन के हर सुनहरे मोड़ पर
यादो को पड़े रहने दो…
जुबां पर हसी की मुस्कान
रहने दो ना
रहो खुद उदास और
नाही किसी को रहने दो…!!
— शुभ रात्रि —

चाँदनी बिखर गयी है सारी; रब्ब से है ये दुआ हमारी; जितनी प्यारी है तारों की रौशनी;
आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी। शुभ रात्रि!

मेरी फ्यूचर पत्नी तुम जहां
भी हो जल्दी सो जाया करो
ज्यादा ऑनलाइन रहने से
आंखें खराब हो जाती है।
गुड नाइट !

good night images with heart touching quotes in hindi
सब लोग एक जैसे नहीं
होते
कुछ पास होकर भी हमारे
नहीं होते…
और कुछ दूर होकर भी
पराये नहीं होते…!!

ना दर्द, ना खुशी तो क्या मजा जिंदगी जीने में,
बड़े-बड़े समुंद्र की लहरे थम जाती हैं जब आग लगी हो सीने में…!!

आप जो सो गए तो ख़्वाब हमारा आएगा; एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा;
खिड़की दरवाज़े दिल के खोल कर सोना; वरना आप ही बताओ हमारा ख़्वाब कहाँ से आएगा।
शुभ रात्रि!

यह संघर्ष की जो चलता है, वही संसार को बदलता है…
जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है…!

इस प्यारी सी रात मे
प्यारी सी नींद से पहले
प्यारे से सपनों की आशा मे
प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से।
शुभ रात्रि!

अहंकार दिखा कर के किसी रिश्ते
को तोड़ने से अच्छा है
कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये !!

हर नई शुरुआत हमें डराती है
लेकिन याद रखो सफलता सबसे पहले
डर को हराकर ही आती है..!!

कुछ ऐसा नशा चढ़ा है आपके इश्क़ का कि सोएं या जागें तो
ये दिल सिर्फ आपकी ही बात करता है मेरी तो सुनता ही नहीं है।

हर रात मे भी आपके पास
उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने
वाला हो…
वक़्त गुजर जाये उनकी यादों
के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को
सजाने वाला हो…!
— शुभ रात्रि —

हो चुकी रात बहुत अब सो भी जाइये, जो है दिल के करीब उसके ख्यालों में खो भी जाइये, कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका, ख्वाबों में ही सही मिल तो आइये। शुभ रात्रि।

good night heart touching quotes in hindi
चांदनी लेकर ये रात आपके सामने आये,
आसमान के सारे सितारें आपको लोरी गाकर सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने
कि आप सोते हुए सपना देखकर भी सदा मुस्कुराएं

हो गयी है रात, आसमान में निकल आये सितारे,
सो गए सारे पंछी, क्या खूब हैं ये नज़ारे,
आप भी अब सो जाइए इस हसीन रात में,
देखिये सपने प्यारे-प्यारे। शुभ रात्रि!

ये चांदनी आपके सपने मे आये
ये तारे आपको गीत सुनाये…
इतना सुंदर हो सपने आपका
की नींद मे भी आप मुस्कुराये…!!
— शुभ रात्रि —

नींद भी क्या गजब की चीज है, आए तो सब कुछ भुला देती है, और ना आए तो सब कुछ याद दिला देती है। शुभ रात्रि

ये रात चांदनी लेकर आपके आँगन में आये,
ये आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें,
हों आपके इतने प्यारे और मीठे सपने,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं।

इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था,
आँख बंद कर हम फिर आपके सपनों में खो गए। शुभ रात्रि!

चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता
आया है…!!
— शुभ रात्रि —

ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन आए,
ये तारे सारे लोरी गए कर आपको सुलाए,
हो आप के इतने प्यारे सपने यार,
के नींद में भी आप मुस्कुराए।

खुद हम कुछ इस तरह खो
जाते है,
सोचते है आपको तो आपके ही
हो जाते है…
नींद नही आती है रातो में पर,
आपको ख्वाबों में देखने के
लिए सो जाते है…!!
— Good Night —

रात है काफी, ठंडी हवा चल
रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान
खिल रही है…
उनके सपनों की दुनिया में आप
खो जाओ,
आंखे करो बंद और आराम से
सो जाओ…!!
— गुड नाईट —

कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई,
हम तो बैठे थे सितारों के महफिल मे,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.
शुभ रात्री !

दुआ है तुम्हारी खुशियों को कभी
किसी की नजर ना लगे तुम्हारे
आंसू गिरे तो सिर्फ मेरे दामन में
और किसी को खबर ना लगे।
गुड नाइट !

heart touching good night messages for friends in hindi
प्यारी-प्यारी रात है, तारो की बारात है,
हवा थोडी कुल है, मौसम भी अनुकूल है,
लवली-लवली नाईट है, बस कहना गुड नाईट है
So Good Night डिअर !

बहक जाती है नींद आखिर
उनकी बात में
कुछ तो राज जरुर है इस काली
काली रात में…!!

मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है,
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पर दिल से यह आवाज़ आती है,
आज दोस्त को याद कर ले, रात तो रोज आती है।

रात हो गई है अब सोने की तैयारी है
पर नींद नहीं आ रही है
दिल कहता है शायद प्यार की बीमारी है
दिमाग कहता है यह और कुछ नहीं
सुबह लेट उठने की तैयारी है शुभ रात्रि।

चांदनी रात में खोया है ये संसार सारा
कितना प्यारा लगता है हर एक तारा
उन तारों में सबसे सुंदर और प्यारा है एक सितारा
जो इस वक्त पढ़ रहा है ये मैसेज हमारा
Good Night

होंठ कह नही सकते जो फसाना
दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए..
इस उम्मीद मे करते है इंतजार
रात का,
की शायद सपनों मे आपसे
मुलाकात हो जाए…!!

रात होगी तो चाँद दिखाई देगा,
ख्वाबों मे वो चेहरा दिखाई देगा,
ये किसी का प्यार भरा गुड नाईट Massage है,
जवाब नही दिया तो सपने मे भूत दिखाई देगा।

खुबसूरत होते है वो पल जब
पलकों में सपने होते है,
चाहे जितने भी दूर रहें पर अपने तो
अपने होते है !!

खुब सुरत वो पल होता है
जब दोस्तो का साथ होता है…
उससे ज्यादा सुंदर पल तब होता है
जब वे दूर होकर
भी अपने दोस्तो को याद करते है…!!
– शुभ रात्रि —

सितारों में अगर नूर न होता..
तन्हा दिल मजबूर न होता..
हम आपको गुड नाईट
कहने ज़रूर आते..
अगर आप का घर दूर न होता…!!
— गुड नाईट —

तेरे सपनों में खो जाऊं तो अच्छा है,
तेरी जुल्फ मुझ पर बिखर जाये तो अच्छा है,
किसी रात को तेरी बाँहों में सो जाऊं और,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है।
Good Night

सबसे बड़ी जिंदगी है।
जिंदगी से बड़ा प्यार है।
प्यार से बुड़ी दोस्ती है।
दोस्ती से बड़ा रिश्ता है।
निभाओ तो अपना है और
भूल जाओ तो सपना है।

जो बंद आंखों से सपना देखते हैं उन्हें रातें छोटी लगती है, और जो खुली आंखों से सपना देखते हैं उन्हें दिन छोटे लगते है। GOOD NIGHT

मिठी रातो में धीरे से आ जाती है
एक परी,
कुछ ख़ुशी के सपने लाती है
एक परी…
कहती है के सपनों के सागर में
डुब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी सो
जाओ…!!
–शुभ रात्रि —

heart touching good night images in hindi
हम फुलो जैसे नही लेकिन
महकना जरूर जानते है
गम रखना नही भूलना जानते है…
हम किसी से मिल तो नही पाते
लेकिन मिले बिना रिश्ते
निभाना जरूर जानते है…!!
– शुभ रात्रि —

हर जरूरी कुछ पाने से पुरा नही होता कोई किसी के बिना अधूरा नही होता… बहुत सपने आते है ख्वाबो मे हर सपना पुरा हो ये जरूरी नही होता…!! — शुभ रात्रि —

जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो, खुद अच्छे बन जाओ, आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए! गुड नाईट!

चांद में अगर नूर ना होता यह तन्हा दिल मजबूर ना होता हम आपको शुभरात्रि कहने जरूर आते अगर आपका घर इतना दूर ना होता। शुभ रात्रि !

चाँद के आंगन मे तारों बिस्तर
लगाया है
ये बिस्तर बड़े प्यार से
सजाया है…
ऐ हवा जरा धीरे धीरे चलना
मेरे दोस्त को
प्यारी सी नींद आयी है…!!
— शुभ रात्रि —

हर रात मेरा नाम बोल कर
सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के
सोया करो…
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों
में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के
सोया करो..!!

रात नहीं सपने बदलते हैं,
मंजिल नहीं कारवां बदलता है…
जज़्बा रखो हमेशा जीतने का,
क्यूंकि नसीब बदले न बदले,
लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है…!!
— Good Night —

सारा दिन लग जाता है
खुद को समेटने में…
फिर रात को यादों के झोंके
से फिर बिखर जाते हैं…!!

हम आशा करते हैं कि आपको यह कोट्स अच्छे लगे होंगे| अगर आपको heart touching good night quotes in hindi अच्छे लगे, तो आप इनको अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर्स के साथ जरूर शेयर करें|

Leave a Comment