जीवन उतार-चढ़ाव की तरह है, कभी जीवन में अच्छी चीजें हो रही होती हैं तो कभी बुरी| हम कभी भी हार नहीं मानते और हर कठिनाई का सामना करते हुए अपना जीवन जीते रहते हैं| जीवन को समझाने के लिए कुछ लोग अपना विजडम शेयर करते हैं, आज हम उस विजडम को heart touching life quotes in hindi के जरिए आपके साथ शेयर करेंगे| अगर आप उम्र में छोटे हैं, तो आप इन कोट्स को अपनी जिंदगी में अपना सकते हैं, और आप अपनी जिंदगी को एक नई दिशा दे सकते हैं|
यह कोट्स लाइफ के हार्ट टचिंग एक्सपीरियंस और मोमेंट्स को शेयर करते हैं, और बताते हैं कि आप किसी भी परेशानी को आसानी से फेस कर सकते हैं और अपनी जिंदगी को आसानी से जी सकते हैं| आप इन कोट्स को अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ भी शेयर कर सकते हैं|
Heart Touching Life Quotes in Hindi
किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।
गुजर जायेगा ये दौर भी,
जरा सा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही नहीं रुकी,
तो गम कि क्या औकात है।
वो कहता था की मुस्कान बेहद खास है तुम्हारी, सच ही कहता होगा इसीलिए साथ ले गया II
ज़िन्दगी में आदमी को
केवल अमीर नहीं होना चाहिए !
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए !!
अपनी ज़िन्दगी में हमेशा
ऐसे लोगों को पसंद करो!
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो !!
हर रिश्ते का नाम हो
ये ज़रूरी तो नहीं !
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी
हुई ज़िन्दगी को सांसे दें जाते हैं !!
हर एक लिखी हुई बात को हर एक पढ़ने वाला नहीं समझ सकता,
“क्योंकि” लिखने वाला “भावनाएं” लिखता है
और लोग केवल “शब्द” पढ़ते हैं।
आता है अगर कभी दिन ऐसा कि हम साथ नहीं रह सकते तो,
जगह दे देना दिल ❤ में अपने तुम्हारी आत्मा में मैं वास करूँगा।
सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।
जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।
कभी-कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती खरोंच
और कभी जरा सी बात से इंसान बिखर जाता है।
अगर आज कल तुम्हें ज्यादा हिचकियाँ आ रही है, तो समझ लेना हमने याद किया है।
मुझे छोड़कर वो खुश ?है,
तो शिकायत कैसी
अब मैं उन्हे खुश? भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी।
घर की सारी परेशानियों को वो,
खिलौनों की तरह बटोर लेता है,
पिता आंसू दिखा नहीं सकता,
इसलिए वो छुप के रो लेता है।
आप अगर अपने मुसीबतों का सामना नहीं कर सकते है, तो आप अपने जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगे।
अफ़सोस ये नहीं की
वो दिल तोड़कर चले गए,
अफ़सोस ये है की उनपर
खुदसे भी ज्यादा ऐतबार किया।
ज़िन्दगी में कुछ गम जरुरी है
वर्ना खुदा को कौन याद करता,
मिलता नसीब चाहने से तो
खुदा से फरियाद कौन करता,
होता सुकून हर निगाह में तो
खुदा का दीदार कौन करता।
जब से लोगों ने लोगों को भूलना सिखाया, तब से हमने भी किसी को याद नहीं किया है।
कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है !
पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाताहै !!
ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ
अपने किरदार को निभाओ !
कि पर्दा गिरने के बाद भी
तालियां बजती रहें !!
कभी किसी की भावनाओं के साथ मत खेलो,
हो सकता है आप ये खेल जीत जाए,
पर यह पक्का है कि उस इंसान से
आप हमेशा के लिए हार जाओगे।
जितनी पुरानी होती जाती है उतनी ही खास होती है, ये इश्क़ है जनाब ये बस बेहिसाब होती है।
ये दूरियों का भी
अपना अलग अंदाज़ है,
यही बताती है की ये
नजदीकियां भी कितनी खास है।
प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है,
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है,
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।
बहुत कोशिश की थी मैंने उसको समझाने की
फिर एक रोज मैंने अपने आप को ही समझा लिया।
ज़िंदगी की उलझनों ने इतना समझदार कर दिया कि
अब हम हर कदम पर समझौता कर लेते है।
जब मेने माँगा खुदा से दर्द का हिसाब…!!
तो वो बोला हुस्न वाले ऐसे ही बेवफाई किया करते हैं…!!
हाथ में उसको कलम ✍का आना अच्छा लगता है,
उसको भी स्कूल को जाना अच्छा लगता है,
बड़ा कर दिया मजबूरी ने वक्त से पहले वरना
सर पर किसको बोझ उठाना अच्छा लगता है ।
मर जाऊंगी तेरे बिना अगर तुझे कुछ हुआ तो कहती थी वो,
जब मैं जख्म झेल रहा था तो वो देखने तक ना आई !
जो लोग दुःख में आपके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े रहे,
उन्हें अपने सुख में कभी मत भूलना।
जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है।
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
मां! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।
कई बार इंसान किसी के जीते जी उसकी एहमियत नहीं समझता,
और उसके चले जाने के बाद पल पल उसकी याद में मरता है।
दोस्तों, ज़िंदगी बहुत छोटी है इसलिए सबसे मिलजुल कर रहे,
क्योंकि पता नहीं, कब हमारी धड़कन बंद हो जाए,
और हम अलविदा भी न कह पाए।
जो था तुझ पर, तेरी बातों पर,
अब किसी और पर नहीं होता।
इस कदर टूटा हूं तेरे इश्क में,
की अब तो यकीन पर भी यकीन नहीं होता।
किसी ने बहुत खूब कहा है ….
कि जब समय आपका साथ देगा ,
तो हर कोई आपका साथ देगा।
जब तक किसी इंसान को आपकी जरूरत न हो,
तब तक उसके काम में दखलंदाजी न करे।
टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया,
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना ? सिखने आया करती थी।
ढल जाती है हर चीज अपने वक़्त पर
बस एक व्यव्हार और लगाव ही है
जो कभी बूढ़ा नहीं होता।
वक़्त बहुत ही अनमोल चीज़ है,
वक़्त आपका है तो सब आपका ,
नहीं तो कोई नहीं।
जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ,
ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं,
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं ,
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा कि जीवन में मंगल है या नही।
इंसान घर बदलता है,
रिश्ते बदलता है, दोस्त बदलता है,
फिर भी परेशान क्यों रहता है,
क्योंकी वो खुद को नहीं बदलता।
खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी,
प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वरना दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।
भूल कर भी अपने दिल ❤ की बात किसी से मत कहना,
यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार ? बन जाता है।
दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है,
दोस्तों ने भी क्या कमी की है।
दर्द की भी अपनी एक अदा है,
वो भी सहने? वालों पर ही फिदा है।
जिन्हें मालूम है कि अकेलापन क्या होता है,
वो लोग हमेशा दूसरों के लिए हाज़िर रहते है।
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।
पूरी उम्र सीख न सके जो किताबे ?पढ़कर,
करीब से कुछ चेहरे पड़े तो न जाने कितने सबक सीख लिए।
क्यूँकि रिश्तों में विश्वास,
और मोबाईल में नेटवर्क ना हो,
तो लोग Game खेलना शुरू कर देते हैं।
मुश्किलें आप पर कितनी ही हावी होने लगे ,
मगर आपके मजबूत मन के सामने हलकी ही पड़ेंगी।
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर मे,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा ✍है तक़दीर में।
हम सोचते थे ज़िन्दगी
बदलने में बहुत समय
लगेगा ! पर क्या पता था
बदलता हुआ समय ज़िन्दगी
बदल देगा !!
जब किसी की जिंदगी में आपका होना
और ना होना बराबर हो जाए,
तो आपका ना होना ही बेहतर होता है,
ये अभिमान नहीं स्वाभिमान है।
अपनी ज़िन्दगी में वही
इंसान कामयाब है !
जिसे टूटे को बनाना
और रूठें को मनाना आता हैं !!
जब प्यार से किसी के दिल ❤ को कोई छू जाता है तो,
सब कुछ कितना प्यारा है,
यही एहसास उस दिल ❤को छू जाता है
कैसी है ये आज की दुनिया,
जहां किसी को न तो कायदे पसंद हैं,
न तो वादे पसंद हैं,
बस सिर्फ और सिर्फ फायदे पसंद हैं।
कदर वो होती है,
जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के जाने के बाद हो,
उसे पछतावा कहते है।
जिन्हें किसी चीज़ का
लालच नहीं होता है !
वो ज़िन्दगी में अपना काम
बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं !!
रोता वही है,
जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को,
वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की
आंखों में न शर्म होती है,
और न पानी।
अगर आप में अहंकार है
और आपको बहुत गुस्सा आता है !
तो ज़िन्दगी में आपको किसी
और दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं !!
तूफ़ान का आना भी बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में !
पता तो चलता है कौन हाथ पकड़े रहता है कौन
छोड़ देता है !!
ये नामुमकिन है कोई मिल जाए तुम जैसा,
पर इतना आसान ये भी नहीं, तुम ढूंढ लो हम जैसा।
ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से
बनाओगे ! तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे !!
किसी के नजर में अच्छा हूँ,
किसी की नजर में बुरा हूँ,
हकीकत तो ये है कि जो जैसा है,
उसकी नजर में वैसा हूँ।
मेरी आंखों ? को देख कर एक शख्श बोला, की
तेरी खामोशी बताती है, तुझे कभी हँसने ? का शौक था।
हमें अपनी ज़िन्दगी में अक्सर वही चीज़े पसंद
आती हैं ! जिनका मिलना बहुत मुश्किल होता है !!
बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती,
?लबों पर ये बनावट की हँसी ?अच्छी नहीं लगती,
कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम,
कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।
इतना भी आसान नहीं होता,
अपनी ज़िन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है,
जब हम खुद को जीने लगते है।
पानी में पत्थर मत मारो उसे भी कोई पिता होगा,
जिंदगी में उदास कभी ना रहना यारों,
क्योंकि तुम्हें भी देख कर कोई जीता होगा।
कुछ बात लफ्ज़ो से बेहतर,
खामोशियाँ बयाँ कर दिया करती है।
सच्चे प्यार❤ की यही पहचान है,
लड़ते है, झगड़ते हैं फिर भी एक दूसरे की फ़िक्र बहुत करते हैं।
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब कहानी है ये “ज़िंदगी” का
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया।
इतना आसान नहीं होता जीवन
का किरदार निभा पाना !
इंसान को बिखरना पड़ता है
रिश्तों को समेटने के लिए !!
तुम्हारी यादों से है
मेरी ज़िन्दगी में रौनक !
इसलिए अपनी नहीं
तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ करते हैं !!
अपनी ज़िन्दगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं !
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं समझती !!
हम आशा करते हैं कि आपको यह कोट्स अच्छे लगे होंगे| अगर आपको heart touching life quotes in hindi अच्छे लगे, तो आप इनको दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें|