हम अपनी जिंदगी में किसी ना किसी से प्यार जरूर करते हैं| पर अगर हम उस प्यार का इजहार ही ना कर पाए तो उसका क्या फायदा| आजकल प्यार का इजहार करना बहुत आसान हो गया है| पुराने समय में जब लोग बहुत दूर होते थे, तो खत लिखकर संदेश भेजा करते थे| लेकिन आजकल मोबाइल फोन आने की वजह से आप एक कॉल करके किसी से भी बात कर सकते हैं| अगर आप अपने किसी प्रिय से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो यहां हमने आपके लिए heart touching love quotes in hindi एकत्रित किए हैं|
आप इन कोट्स को व्हाट्सएप के जरिए अपने मित्र या फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें प्यार का एहसास दिला सकते हैं| प्यार भरी बातें करने से व्यक्ति का मन शांत हो जाता है, और वह खुशी का अहसास करता है| नीचे हमने आपके लिए बहुत सारे कोट्स एकत्रित किए हैं, आप इन कोट्स को अपनी वाइफ या हसबैंड के साथ ही शेयर कर सकते हैं|
Emotional Heart Touching Love Quotes in Hindi
Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए,
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है और
झूठा हो तो Experience मिल जाता है।
अफ़सोस ये नहीं की
वो दिल तोड़कर चले गए,
अफ़सोस ये है की उनपर
खुदसे भी ज्यादा ऐतबार किया।
अब तलाश बस उसकी बाकी है,
जिसके बाद किसी की तलाश न रहे।
अब फर्क नहीं पड़ता
किसी के धोखा देने से,
क्योंकि अब देखना तो ये है की
साथ निभाता कौन है।
अरे! मुझे मत बताइए
ठोकर का मतलब साहब,
मैं एक अरसे तक
पत्थर रहा हूँ।
इश्क की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है जब होता है बेहिसाब होता है,
चाहे कितनी भी हो दूरी पर वो दिल के पास होता है,
मिलने की कोई उम्मीद नहीं होती,
फिर भी मिलने का इंतज़ार होता है।
इश्क में मौत का अहसास किया है,
और वो पूछते हैं
मोहब्बत में क्या खास किया है।
उस दिल से प्यार ना करो जो तुम्हे दर्द दे,
पर उस दिल को कभी दर्द ना दो जो तुमसे प्यार करे,
क्योंकि तुम दुनिया के लिए कोई एक हो,
पर किसी एक के लिए पूरी दुनिया हो।
उसकी उंगलियां जब मेरे
हाथों को छू जाती है,
जैसे आसमां से गिरती पानी
की पहली बूँद ज़मीन को छू जाती।
उसने पूछा मेरे बिना रह लोगे,
सांस रुक गई
और उन्हें लगा हम सोच रहे हैं।
एक गलती रोज़ कर रहे है हम,
जो हम्हे मिलेगा ही नहीं,
उसी पर मर रहे है हम।
कभी सोचा ना था,
तुझे देखना मेरी खुशी बन जाएगी,
तुझे सोचना मेरी जिंदगी।
कहते है किस्मत और मोहब्बत परेशान बहुत करती है,
लेकिन जब साथ देती है न तब जिंदगी बदल देती है।
काश फुरसत में किसी को ख्याल आ जाए,
की कोई याद करता है
उन्हें फरिश्ता समझकर।
काश मेरी याद मे तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,
यहाँ मैं तुम्हारे बारे में सोचूँ
और वहाँ तुम समझ जाओ।
कितना चाहते है तुमको ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते है की तेरे बिना रह नहीं पाते।
कितनी मोहब्बत है तुमसे यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है कि,
तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता।
किसी के द्वारा मिला प्यार आपको शक्ति देता है और
जब आप किसी से प्यार करते है तो आपको हिम्मत मिलती है
किसी के साथ रहना है तो
दिल से रहो मज़बूरी से नहीं।
कुछ दौलत पर नाज़ करते है,
तो कुछ शोहरत पर नाज़ करते है,
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है,
इसलिए हम अपनी किस्मत पे नाज़ करते है।
कुछ वक़्त ज़िन्दगी के
जो वक़्त से पहले खर्च हो गए।
कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,
यहाँ अपने ही मजा लेते हैं
अपनों की हार पर।
कैसे हो पायेगी
अच्छे इंसान की पहचान,
दोनो ही नकली हो गए है
आँसू और मुस्कान।
कौन कहता है,
कि प्यार बर्बाद करता है,
अगर तुम्हारे जैसा निभाने वाला मिल जाये,
तो यह संसार याद करता है।
क्या मांगू खुदा से तुम्हे पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यूँ किसी के लिए जान लुटा देते हैं लोग,
मुझे मालूम हुआ तुम्हें पाने के बाद।
छू जाते हो तुम मुझे
एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया खामखा कहती है
तुम मेरे करीब नहीं।
जरा सा भी दूर जाऊँ
तो फरियाद करते हैं,
बहुत अच्छा लगता है
जब अपने याद करते हैं।
जिंदगी आप के लिए, मौत मेरे लिए,
खुशी आप के लिए, गम मेरे लिए,
महफ़िल आप के लिए तन्हाई मेरे लिए,
सब कुछ आप के लिए,
और आप सिर्फ मेरे लिए।
जिंदगी मैं दो चीज खास है,
एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नहीं होता और
प्यार हर किसी से नहीं होता।
जिससे प्यार करो उसे अगर पा लिया जाए,
तो इसे किस्मत कहते है
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी उसी से प्यार करो,
तो इसे मोहब्बत कहते है।
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम,
जो दिल से नही जाता।
एक ख्याल उनका और मुस्कुराहट लबों से जाती नहीं
कैसे बताये क्या जादू हैं,
ये हर बात लफ्जों से कही जाती नहीं।
एक फूल देना ही मोहब्बत नहीं है जनाब,
ज़िन्दगी भर फूलों की तरह रखना भी मोहब्बत है।
तड़प कर देख किसी मोहब्बत में,
तब पता चले इंतज़ार क्या होता है,
यूही बिना तड़पे मिल जाये कोई,
कैसे पता चले प्यार क्या होता है।
तु कीसी से ना हारेंगा,
तुझको तो तेरा गुरुर ही मारेंगा।
तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखे मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है।
तू कोई खिलौना नहीं हैं जो सिर्फ मेरी हैं
खिलौना तो में हूँ जो बस तेरा हूँ
तेरा स्पर्श उन पंखुड़ियों से भी कोमल है,
जो मेरे रोम -रोम में नशा सा भर देता है
तेरे इश्क का।
तेरी यादों के सहारे जीना सीख लिया हैं,
सिरहाने के तकिया का सहारा लिया है।
तेरे बगैर इस जिंदगी की हमें जरूरत नहीं,
तेरे सिवा हमें किसी और की चाहत नहीं,
तुम ही रहोगे हमेशा इस दिल में,
किसी और को इस दिल में आने की इजाजत नहीं।
देखी है दरार आज मैंने आइने में,
पता नहीं शीशा टूटा था या मै।
नज़रे तुम्हे देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर,
हर पल याद तुम्हारी आये तो सांसो का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,
पर सपने तेरे ही आये तो हमारा क्या कसूर।
ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है,
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है,
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है,
शायद इसलिये वो,
नज़र झुका कर मिलते है।
ना तुम हमसे मिलो,
ना हम गुजारिश करेंगे,
खुश रहो जहाँ रहो,
बस खुदा से यही सिफारिश करेंगे।
पलटकर देख लेते तुम तो फिर इकरार हो जाता,
उलझने सारी मिट जाती और फिर से प्यार हो जाता।
प्यार तो किस्मत से मिलता है,
किसी के लिए रोने से
कोई अपना नहीं बनजाता।
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।
बिछड़ जाएँगे हम दोनों ज़मीं पर,
ये उसने आसमाँ पर लिख दिया है।
मुझ से जुदा हो कर भी
मुझ में बसर करता है,
अजीब शख्स है,
मेरी सांसो की फिक्र करता है।
मुझे एक बार पूछना चाहिए था
शायद वो भी प्यार करती थी मुझ से
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए।
मेरी ज़िंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।
याद नहीं करोगे तो सताऊंगा,
रूठो तो मनाऊंगा,
रोओगे तो हसाऊँगा,
मोहब्बत हूँ आपकी कोई साया नहीं,
जो अँधेरे में साथ छोड़ जाऊंगा।
यादें, ख्याल, ख्वाब
मेरे नाम कर गया,
बन्दा बुरा नहीं था,
बुरा काम कर गया।
ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं,
इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं
ये दूरियों का भी
अपना अलग अंदाज़ है,
यही बताती है की ये
नजदीकियां भी कितनी खास है।
रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दों से नही,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए,
दिल मे नही।
लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है,
मुझे तो उनका “जी” कहना भी कमाल लगता है।
लम्बी सुहानी शाम हो ना हो,
कल जैसी बात हो ना हो,
आपसे प्यार हमे हमेशा रहेगा,
चाहे उम्र भर मुलाकात हो ना हो।
लिखू तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूँ तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहु तो मोहब्बत तुम हो।
लोग अब मोहब्बत नहीं,
मोहब्बतें करने लगे हैं।
सच तो ये हे की
सच्चा प्यार कभी नहीं मिलता
सच्चा प्यार वो नहीं है जो फ्री टाइम में याद करे,
बल्कि वो है जो बिजी टाइम में भी आपके लिए वक़्त निकाले।
सच्चे प्यार की यही पहचान है,
लड़ते हैं, झगड़ते हैं
फिर भी
एक-दुसरे के बिना रह नहीं पाते।
सीने में जो दब गए हैं,
वो ज़ज्बात क्या कहें,
ख़ुद ही समज लीजिए,
हर बात क्या कहें।
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
हम जिन्दगी से प्यार करते है इसलिए नहीं कि हम जिन्दगी के आदि है पर हम प्यार के है |
हम नहीं सीख पा रहे है
ये तेरे शहर का रिवाज,
जिससे काम निकल जाए
उसे ज़िंदगी से निकाल दो।
हम लड़ते बहुत हैं पर प्यार भी बहुत करते हैं,
हमारे गुस्से से नाराज मत हो जाना,
क्यों की हम गुस्सा ऊपर से प्यार दिल से करते हैं।
हर फ़िज़ा में तेरा रंग है, तू दूर रह कर भी मेरे संग है।
हम आशा करते हैं कि आपको यह कोट्स अच्छे लगे होंगे| अगर आपको heart touching love quotes in hindi अच्छे लगे, तो आप इनको अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर्स के साथ जरूर शेयर करें|