अगर आप अपने विचार रॉयल अंदाज में अपने दोस्तों या सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए royal attitude status in hindi एकत्रित किए है| यह स्टेटस आपके रॉयल एटीट्यूड को दर्शाते हैं| जब आप इन स्टेटस को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, तो आपके दोस्त या फैमिली मेंबर्स इन्हें पढ़कर आपसे इंप्रेस जरूर होंगे|
हमने यहां आपके साथ शायरी भी शेयर करी है| आप इस शायरी को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं| अगर आप royal attitude emoji status ढूंढ रहे हैं, तो हमने वह भी आपके साथ शेयर करें हैं| जब आप इस तरह के स्टेटस सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे, तो लोग आपके रॉयल इस अंदाज से बहुत इंप्रेस होंगे|
Royal Attitude Status in Hindi
Attitude का वो नशा चढ़ा है मुझपर जो ना,
उतरेगा, शख़्सियत भले ही मिट जाए पर ये बन्दा,
किसी के आगे नहीं झुकेगा।
DUSMAN के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है !
Meri हर एक्सप्रेशन Hai CUTE
न समझो Mujhe MUTE
लोगे पंगा To मजबूर Ho जाओगे
बदलने Ko Apna ROOT.
अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में
तुम सिर्फ़ उतना ही जानते हो
जितना हमने बता रखा है.!
अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में,
तुम सिर्फ़ उतना ही जानते हो,
जितना हमने बता रखा है।
अपना भला कौन क्या बिगाड़ेगा,
अपनी तो किस्मत उसने लिखी है,
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
अपनी तो एक हि पेहचान है हस्ता चेहरा,
शराबी आंखे नवाबी शान और दोस्तो के,
लिये Jaan.
अपनी मेहनत का नवाब हूं मैं
किस्मत की गुलामी नही करता !
आजकल शरीफ़ सिर्फ वही है
जिसकी हरकते कोई नहीं जानता।
आदमी के शब्द नही बोलते
उसका वक्त बोलता है!
आने वाले कल से नही डरता,
क्योंकि बीता हुआ कल देखा है मैने ।
उगते हुए सूरज से मिलाते है निगाहें
हम बीते हुए कल का मातम नही मनाते !
उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा,
जो आजकल हमारे खिलाफ चल रही हैं!
उम्र मत देखिए जनाब जिगर पूरा
सिस्टम तबाह करने का रखते हैं !
उसूलों के पक्के हैं साहब
बेवजह भौंकना फितरत नही हमारी !
एक बुरी आदत है आज भी हमारे अंदर,
हम किसी को माफ करके भी माफ नही करते।
ऐब बहुत है मुझमें तो तुम भगवान हो क्या
चलो मैं रावण ही सही तुम राम हो क्या.!
कामयाबी का जुनून होना चाहिए,
फिर मुश्किलों की क्या औकात है..!
कारनामे देखकर अंदाज़ा लग जाता है
दिलेरी कभी बोलकर बताई नही जाती।
कुछ नही उखाड़ पाओगे हमसे दुश्मनी करके,
हमारा नाम ही काफ़ी है तुम्हारी नस्लें तबाह करने के लिए..!
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं!
खुद से गिरे थे खुद से उठेंगे
अब न किसी का हाथ चाहिए न किसी का साथ ।
गुलामी तो तेरे इश्क की हे वरना,
ये दिल कल भी नवाब था और आज भी हे।
गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का,
वरना मै भी लोगों को उनकी औकात दिखाने का हूनर रखता हुं।
जंगल के सूखे पत्ते जैसे हैं हम
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे !
जब वक्त साथ देता है
तो बंदा हर किसी को मात देता है…
जमाने भर में ढूंढता फिरेगा हमारे बाद ये जमाना
लेकिन दोहराएं जाएं फिर से वो किस्सा नही हैं हम
जरुरत है कुछ कुछ नए नफरत करने वालों की,
पुराने वाले तो अब भाई को चाहने लगे है|
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले।
जिंदगी बड़ी महंगी चीज है जनाब,
इसे दो कौड़ी के लोगों पर बर्बाद ना करें !
ज़िन्दगी में ब्यूटीफुल फेस वाले तो बहुत मिलेंगे,
पर ब्यूटीफुल हार्ट वाले बहुत कम मिलेंगे..!!
जिसके पास पावर होती है
उसका गलत भी सही हो जाता है।
जुबान ख़राब नही विचार कड़क हैं
रंगो में नहीं जनाब संस्कारों में फर्क है !
जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे…
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देवें
जो हमे समझ ही नहीं सका,
उसे हक है हमें बुरा समझने का।
जो हमें समझ ही ना सका उसे पूरा हक है,
हमें अच्छा या बुरा कहने का,
क्योकि जो हमें जान लेता है, वो हम पर जान देता है।
जो हमें समझ ही ना सका उसे पूरा हक है, हमें अच्छा या बुरा कहने का…
क्योकि जो हमें जान लेता है, वो हम पर जान देता है।
डरते तो हम किसी के बाप से भी नही,
बस RESPECT नाम की चीज बीच मे आ जाती हे..|
तुझे ना याद करूँ ऐसी कोई रात नहीं,
पर तू तोड़े दिल मेरा, इतनी तेरी औकात नहीं।
तूने जो दी वो तो एक खरोंच थी
अब मैं जो दूंगा वो घाव देखना ।
थका गया हुं थोड़ा, मगर रुका नहीं हुं;
कोई इज्ज़त पे वार करें, इतना झुका नहीं हुं..
थोड़ा इंतज़ार कीजिए शाहब अबकी बार
हम आपसे नही आप हमसे मिलने आयेंगे।
दिल तो आशिक तोड़ते है,
हम तो Record तोड़ते है।
दुनिया ख़ामोशी भी सुनती है
लेकिन पहले दहशत मचानी पड़ती है !
दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है
हम वहां खड़े रहना पसंद करते हैं !
दुश्मन तो हमारा कोई नहीं इस जहाँ में,
मगर पहली नज़र कोई देख ले तो,
दिल लगा ले, या फिर हाथ मिला ले।
दूनिया की हर मां ने एक बच्चे को जन्म दिया है,
लेकिन मेरी मां ने एक Legend को जन्म दिया है।
देख पगली, हर एक चीज, एक हद तक अच्छी लगती है,
पर एक तू है,
जो हद से भी ज्यादा अच्छी लगती है…|
दो बातें कभी मत भूलना
अपनी औकात और हमारी हैसियत !
ना पेशी होगी, न गवाह होगा
अब जो भी हमसे उलझेगा
बस सीधा तबाह होगा..
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए..
नाम बनाने के लिए कभी-कभी,
अपना नाम भी बदनाम करना पड़ता है।।
नाराजगी भी एक खूबसूरत रिस्ता है,
जिससे होती है वो दिल और दिमाग दोनो में रहता है ।
परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ़ हो,
हिसाब सबका होगा कोई कितना भी बड़ा नवाब हो.!!
पहचान क्या होती है? दुनिया को हम बताएंगे,
बिना नाम आये थे, पर बिना नाम किये नही जायेंगे.!
पाकीज़ा निगाहों में तेरी फितूर आ जायेगा,
मत देख आईना पगली वरना गुरुर आ जायेगा।
बहुत मुश्किल है मुझे गिराना दोस्त
मैंने चलना ही ठोकरों से सीखा है !
बादशाह है हम अपनी मर्जी के
हाथ जोड़ना भी आता है और तोड़ना भी
बीता हुआ वक्त गवाही दे या ना दे,
आने वाला वक्त सलामी ज़रूर देगा !
बीता हुआ वक्त गवाही दे या ना दे,
आने वाला वक्त सलामी ज़रूर देगा।
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो..|
मेरा विरोध करना आसान है, पर मेरा विरोधी बनना संभव नहीं…
क्योंकि जब भी मैं बिखरा हूँ, लोगों की हड्डीया तोड़ के निखरा हूँ।
मेरी शराफत को तुम बुज़दिली का नाम न दो,
दबे न जब तक घोडा ,
बन्दूक भी खिलौना ही होती है।
मेरे? बस का नहीं किसी? का दिल❤ चुराना।?
मैँ☝ तो☺ देखो? अपना भी दिल ❤खोया बैठा हूं☝
ये जो सर पे घमंड का ताज रखते हैं,
सुन लो दुनिया वालों हम इनके भी बाप लगते हैं ।
रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल जरूर पायेंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है उसे भी ज़रूर हरायेंगे।।
रूठे हुओं को मनाना और
गैरों को हंसाना हमें पसंद नही..
रेस वो लोग करते है,
जीसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है,
जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है..|
लोग केहते है की मेरे दोस्त कम है लेकीन,
वो नही जानते की मेरे दोस्तो में कितना “दम” हैं”…..!
वक्त ने कितने भी जुल्म किए हों,
पर जीत का जुनून खून में होना चाहिए।
वक्त वक्त का खेल है,
जिसका आ गया वो छा गया !!
वक्त से छीन लायेंगे हम अपने हिस्से की जीत
वो दौर ही क्या जो हमारा नही।
वो भौंकेंगे, काटेंगे भी,
और वक्त आने पर चाटेंगे भी !
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं।
शरीफ हम नही
हमारी आदतें हैं.!!
Royal Attitude Shayari
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,
तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे।
समंदर में पलने वाले सैलाब
कभी झरनों के मुंह नही लगा करते ।
साखों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हैं हम,
आंधी से कोई कह दे के औकात में रहे।
साजिशों में वो दम कहां
जो हमारी कोशिशों को डुबा दे !
सिर्फ़ जंगल छोड़ा था
शेर तो हम आज भी हैं ।
सीने पर तीर खाके भी जब कोई मुस्कुराता है
निशाना लाख अच्छा हो, पर बेकार जाता है!
सुन पगली शराफत हम में नही ,
वह तो हमारी आदते हैं।
सौ चांद चमकेंगे तो ये बात बनेगी,
हम आए हैं तो महफिल की औकात बनेगी।
हथियारों का शौक वो रखते हैं जिनकी जान का खतरा हो
हमारी खुद की जान दूसरों के लिए खतरा बनी हुई है|
हम अकेले ही चलना पसंद करते हैं
ना किसी के आगे ना पीछे!!
हम तो पहले से बिगडे हुऐ है,
हमारा कोई क्या बिगाड लेगा..|
हम ना बदलेंगे Waqt की Rafter के साथ,
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना होगा।
हम पर उंगलियां सोच समझकर उठाना
हम नवाब हैं मारते नही मार डालते हैं.!
हम वो खामोश समंदर है
जिसके पहलू में तूफान पलते हैं !
हमारी अफवाह के धुएं वहीं से उठते हैं
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है।
हमारी आखिरी उम्मीद हम खुद हैं,
और जब तक हम हैं उम्मीद कायम है…
हमारी खामोशी पर मत जाओ, राख के नीचे,
अक्सर आग दबी होती है।
हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये।
हमे मिटा सके वो जमाने में दम नहीं
जमाना हमसे है हम जमाने से नही।
हर कहानी का एक किंग होता है,
और हर किंग की एक कहानी..
हम आशा करते हैं कि आपको यह स्टेटस बहुत अच्छे लगे होंगे| अगर आपको royal attitude status in hindi अच्छे लगे तो, इन्हें अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ जरूर शेयर करें|