अगर आपको जीवन में कुछ पाना है, तो संघर्ष तो करना ही पड़ेगा| बिना संघर्ष के आपको जीवन में कुछ नहीं मिल सकता| जो लोग जीवन में मेहनत करते हैं, सफलता उनके कदम चुनती है, और उनकी किस्मत भी बदल जाती है| आपके जीवन में कभी ना कभी ऐसा समय जरूर आएगा जहां आपकी हिम्मत टूट जाएगी| तब आपको मोटिवेशन की जरूरत पड़ेगी, इसीलिए हमने यहां पर आपके लिए struggle motivational quotes in Hindi एकत्रित किए हैं|
जब आप उन कोट्स को पढ़ते हैं, तो आप मोटिवेटेड फील करते हैं| इस वजह से आपको किसी भी काम करने में नई ऊर्जा और उत्साह आता है, और वह काम आप बहुत अच्छे तरीके से कर पाते हैं| आप इन कोट्स को अपने जीवन में अपना सकते हैं और सफलता हासिल कर सकते हैं|
Struggle Motivational Quotes in Hindi
संघर्ष आपकी क्षमता को बढ़ाता है !
आपको सफलता की और करीब लता है !
जो इंसान दूसरों की सफलता से खुश नहीं होता
वो खुद कभी सफल नहीं हो सकता।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में #दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है…
चाहे होंगी ठोकरें हजार, मैं संभलता रहूंगा
गिरूंगा उठूंगा पर निरंतर चलता रहूंगा।
सही करने की हिम्मत उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है !
संघर्ष हमारा चरित्र बनाता है और चरित्र यह करता है कि हम क्या बनेंगे।
किस्मतों का हाथ थामना छोड़ दिया है मैंने
अब मेहनत पर भरोसा करना सीख जो लिया है।
जीवन में शांति चाहते हो तो,
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है,
खुद को ही बदल लें।
तैयारी जितनी मजबूत होती है
सफलता उतनी ही भरपूर मिलती है।
यहाँ सतत #संघर्ष विफलता,
कोलाहल का यहाँ राज है,
अन्धकार में दौड़ लग रही,
मतवाला यह सब समाज है।
जब सभी हमे हार मानने के लिए मना रहे होते है
तब सपने चुपके से कहते हैं “एक कोशिश और सही।
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है।
रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर की मैं क्यों रुक गया या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए।
दूर तक चलने के लिए लिए अपने क़दमों से ज़ंजीर हटा दीजिए और कभी चलते हुए ध्यान न भटके इसीलिए अपने मुँह पर ताला लगा दीजिए।
हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे ,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा ,
चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख,
काफिला खुद बन जायेगा !
जब भी आप कुछ हासिल करना चाहते हों,
अपनी आखें खुली रखिये, ध्यान दें,
पक्का कर लें क्या जो चाहते थे ये वही है।
जीत और हार होना सोचने वाले पर निर्भर है
मान लिया तो हार है और ठान लिया तो जीत।
शिक्षा आपको वो पंख देती है जिससे उड़ान ऐसी हो
की शिक्षित ऊंची से ऊंची मंजिल को पाने को सक्षम हो जाए।
आप तब कुछ नहीं कर पाते जब आप खुद को उनकी नज़रों से देखने लगते हैं जो सोचते हैं की आप कुछ नहीं कर सकते।
ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है।
काम करो और संघर्ष करो परन्तु कभी किसी
ऐसी बुरे को पसंद मत करो जिसे तुम बदल नहीं सकते।
लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?
कभी #संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिये,
“संग+हर्ष” बस फिर #दुनिया बदल जाएगी…
जितना आप पाना चाहते है उससे अधिक देना सीखे
तभी आपको उतना प्राप्त होगा जितने के आप हकदार है।
जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है।
बिना #संघर्ष शादी एक बिना पके घड़े की तरह है। वह आसानी से बन जाता है पर समय की कसौटी पर खरा नहीं उतरता।
सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है
पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी #मुश्किल है।
एक बात है जितनी बड़ी चाहते होती हैं
मेहनत और समय उतना ही लगता है।
जिंदगी जीना आसान नहीं होता , बिना #संघर्ष के कोई महान नहीं होता, जब तक ना पड़े हथौड़े की चोट , पत्थर भी भगवान नहीं होता ।।
सोच अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर नजरिये का नहीं।
संघर्ष करने वाले को जरूर मिलता है,
मेहनत का फल और समस्या का हल।
संघर्ष के इस मोड़ पर।।। जो थाम रही ना हाथ तू।।। सितारे चमकेंगे अपने किसी दिन।।। पर अफसोस, रहेगी ना साथ तू…
जितनी भारी की ज़ंजीरें आपके क़दमों में बंधी रहेंगी
इनके उतरने पर आपकी उड़ान उतनी ऊँची होगी।
जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो।
Life Struggle Motivational Quotes in Hindi
कष्ट सहने पर हमें अनुभव होता हैऔर दर्द हो तभी हम सीख पाते हैं।
कांटों से भरी राहों पर
फिर से चल पड़ा हूं,
कि रुकना मुनासिब नहीं
और चलने को सिर्फ
यही राह दिखती है।
चुनौतियों से तू क्यों डरता है, उनका सामना करना सीख, क्युकि चुनौतियां ही तुम्हे, तुम्हारे महान सफलता के लिए तैयार करेगी।
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक की वो आपकी सफलता की कहानी ना बन जायें।
हर बुरे वक्त के बाद अच्छा वक्त दस्तक देता है, बस बुरे वक्त में खुद को में पॉजिटिव बनाये रखे।
हमेशा याद रखना, बेहतरीन दिनो के लिये बुरे दिनो से लड़ना पड़ता हैं।
राह संघर्ष की जो चलता है,
वही इस दुनिया को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता है।
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है !
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी !
आपका संघर्ष जितना बड़ा होगा,
आपकी सफलता उतनी ही बड़ी होगी।
संघर्ष करते हुए मत घबराना
क्योंकि संघर्ष के दौरान ही
इंसान अकेला होता है
सफलता के बाद तो
सारी दुनिया साथ होती है।
संघर्ष करके जो जीत हासिल होती है,
उसकी खुशी ही अलग होती है।
कभी भी दूसरों की कामयाबी से ईर्ष्या ना करें,
सिर्फ इमानदारी से संघर्ष करें।
कल फिर जंग का आगाज़ होगा,
हार हो या फिर, जीत ही हासिल
जो कुछ भी हो अपने पास होगा।
कामयाबी के लिए संघर्ष करना कठिन है,
लेकिन जीने के लिए संघर्ष करना ओर भी कठिन है।
खुद पर तू कर यकीन,
मंजिल की ओर चल दे
ना हो हताश परेशान,
अपने इरादों को बल दे।
उम्मीद से भरी होती है ज़िन्दगी
मुश्किलें आएंगी मंजिल का सफर तय करने में
पर हर सुबह एक मौका देती है ज़िन्दगी !
संघर्ष तो पापा से सीखा है,
मां से सीखे है संस्कार,
अकेलेपन से सीखी मोहब्बत हमने,
बाकी जग में सब बेकार
ना संघर्ष ना तकलीफ हो
लगती है जिन्दगी बेवफा
जिस राह तूफानों से बैर हो
फिर लगती है खुद से वफ़ा
कहीं पहुंचने के लिए,
कहीं से निकलना जरूरी होता है
कुछ बेशकीमती पाने के लिए,
कई कीमती चीजों को छोड़ना पड़ता है।
शिखर पर पहुंच चुके है जो,
उनसे रास्ते की हालत सुननी
याद रखिए, हर चीज आसान होने से पहले
मुश्किल लगती है।
हम आशा करते हैं कि आपको यह कोट्स अच्छे लगे होंगे| अगर आपको struggle motivational quotes in Hindi अच्छे लगे, तो आप इनको दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें|